Type Here to Get Search Results !

22 मई 2023 करंट अफेयर TOP 10 MCQ

[1] हाल ही में 49वें जी-7 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ है?

(a) जापान 

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

 [2] हाल ही में यूबीआई ग्लोबल वर्ल्ड बेंचमार्क स्टडी 2021-2022 द्वारा किस भारतीय राज्य के 'स्टार्टअप मिशन' को दुनिया के नंबर 1 सार्वजनिक व्यापार इनक्यूबेटर के रूप में दर्जा दिया है?

(a) गोवा

(b) केरल

(c) गुजरात 

(d) मध्य प्रदेश

[3] हाल ही में संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी की पहली महिला निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(a) एमी पोप

(b) त्साई इंग-वेन 

(c) क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा

(d) सोनल देसाई

[4] हाल ही में ब्रिटिश सुरक्षा परिषद द्वारा किस भारतीय हवाईअड्डे को प्रथम श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) नई दिल्ली

(b) बेंगलुरू

 (c) त्रिची

(d) मुंबई

[5] हाल ही में 5,000 साल पुराने पेड़ जिसको दुनिया के सबसे पुराने पेड़ की मान्यता दी गई है, कहाँ स्थित है?
(a) चिली

(b) ब्राजील

 (c) अर्जेन्टीना

(d) मेक्सिको

[6] हाल ही में राष्ट्रपति ने देश में सबसे बड़े स्वयं सहायता समूह नेटवर्क, कुटुंबश्री के 25वीं वर्षगाँठ समारोह का शुभारंभ किया है, इस स्वयं सहायता समूह का संबंध किस राज्य से है?

(a) ओडिशा

(b) केरल

(c) त्रिपुरा

(d) असम

[7] हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि गैर-संचारी रोगों से पीड़ितों के लिए कौनसी पहल प्रारंभ की है?

(a) वन हेल्थ पहल

 (b) 90-90-90 पहल

(c) 75/25 पहल 

(d) उपर्युक्त सभी

[8] सुशासन नियमन को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) बिहार

(d) राजस्थान

[9] हाल ही में महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 'साहस पहल' किसने प्रारंभ की है?

(a) गोवा 

(b) केरल

(c) तेलंगाना

(d) तमिलनाडु

[10] हाल ही में देश के सबसे लंबे 570 मीटर का स्काईवॉक पुल कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) कर्नाटक

 (b) मेघालय 

(c) सिक्किम

(d) तमिलनाडु

Post a Comment

0 Comments