Type Here to Get Search Results !

23 मई 2023 करंट अफेयर TOP 10 MCQ


[1] हाल ही में प्रधामन्त्री नरेंद्र मोदी किस द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने है ?

 (a) पापुआ न्यू गिनी

(b) फ़िजी 

(c) हवाई

(d) वानुआतु 

[2] हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकरदूसरा नौसैनिक अभ्यास 'अल मोहेद अल हिन्दी 2023' प्रारंभ किया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात 

(b) सऊदी अरब 

(c) ओमान

(d) कतर

 [3]  प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस' कब मनाया जाता है?

(a) 20 मई

 (b) 21 मई

(c) 22 मई 

(d) 23 मई

[4] हाल ही में 'इंटरनेशनल पैथोजेन सर्विलांस नेटवर्क (IPSN)' को किसने लॉन्च किया है?

(a) WEF

(b) WWF 

(c) WHO

(d) IUCN

[5] हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग कैंपस की गुजरात में कहाँ आधारशिला रखी है?

(a) अहमदाबाद

(b) कच्छ

(c) पोरबंदर

(d) द्वारका

[6] हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली बार जी-20 के किस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन किया गया है?

(a) पर्यटन

 (b) रोजगार

(c) स्वास्थ्य

 (d) तकनीकी

[7] हाल ही में किस देश ने वर्ष 2025 को 'विशेष पर्यटन वर्ष' के रूप में नामित किया है?

(a) मालदीव 

(b) श्रीलंका

(c) भूटान 

(d) नेपाल

[8] हाल ही में इटालियन ओपन टेनिस पुरुष एकल वर्ग में खिताब जीतने वाले टूर्नामेंट में डेनियल मेदवेदेव का संबंध किस देश से है?

(a) फ्रांस

 (b) इटली

(c) रूस 

(d) जर्मनी


[9] हाल ही में भूपेन्द्र यादव ने 'सतत भूमि प्रबंधन के लिए उत्कृष्टता केंद्र' (CoE- SLM) का उद्घाटन कहाँ किया है?

(a) लखनऊ

 (b) देहरादून 

(d) सुरत

(c) जोधपुर 

[10] 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के तहत बुजुर्गों को वायुयान से तीर्थयात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश

 (d) महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments