(a) विश्व बैंक
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व वन्य जीव कोष
[2] हाल ही में चक्रवात प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने कौनसा ऑपरेशन प्रारंभ किया है?
(a) ऑपरेशन देवी शक्ति
(b) ऑपरेशन दोस्त
(c) ऑपरेशन करुणा
(d) ऑपरेशन गंगा
[3]हाल ही में आरबीआई ने किस नोट के लीगल टेंडर को समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) 500 रुपये
(b) 2,000 रुपये
(c) 200 रुपये
(d) 100 रुपये
[4] हाल ही में एनआईए ने देशभर में आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क को लक्षित करने के लिए कौनसा अभियान चलाया है?
(a) ऑपरेशन ध्वस्त
(b) ऑपरेशन कुकी मॉन्स्टर
(c) ऑपरेशन राहत
(d) ऑपरेशन ऑल आउट
[5] हाल ही में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 'C- PACE' को किस उद्देश्य से प्रारंभ किया है?
(a) जीएसटी फॉर्म की जटिलता दूर करना
(b) निष्क्रिय कंपनियों को बंद करना
(c) स्टार्टअप को प्रारंभ करने में सहायता देना
(d) भूमि अधिकरण के लिए पोर्टल
[6] हाल ही में जोमेटो ने किस बैंक के मिलकर अपना यूपीआई लॉन्च किया है
(a) SBI
(b) ICICI
(c) BOB
(d) HDFC
[7] 1 जुलाई 2023 से भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर कितना % टीसीएस लगाने की घोषणा की गई है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
[8] सुगम ग्रामीण परिवहन के लिए 'मुख्यमंत्री ग्राम गाडी योजना' कहाँ प्रारंभ की जाएगी?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) झारखंड
[9] हाल ही में सागरमाला परियोजना के तहत 'नदी तट धार्मिक पर्यटन सर्किट' कहाँ विकसित करने का समझौता किया गया है?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
[10] हाल ही में बेरोजगार युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ' योजना किसने प्रारंभ की है?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़