कि अब नहीं.......?
"था" वो एक बीता कल मेरा
था का मतलब ये नहीं कि,वो था नहीं
"थी" उससे मोहब्बतें भी बेइंतिहा मेरी
"थी" उसकी,कुछ मेरी बंदिशें, ख्वाईशो की
थी का मतलब ये नहीं कि अब नहीं
"थे" हम पहलू उस सिक्के के दो
थे का मतलब ये नहीं कि,अब नही
ख़्वाईशें भी तो मोती और शीप सी थी हमारी
थी का मतलब ये नहीं कि अब नहीं
उम्र के उस दराज से देखता हूँ जब अब तुम्हें
उस पार तुम,इस छोर में "था"
था का मतलब ये नही कि वो केवाड़ अब नहीं
"थे" हुए जो रिश्ते खत्म उन मोड़ पर
थे का मतलब ये नहीं कि वो मोड़ अब हैं नहीं
"था" कुछ समय का साथ हमारा
था का मतलब ये नहीं कि वो वक़्त हमारा था नहीं
"विजय रावत"