Type Here to Get Search Results !

15 मई 2023 करंट अफेयर TOP 10 MCQ


[1] भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक काआयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) ब्रुसेल्स

(b) नई दिल्ली

(c) जिनेवा

(d) पेरिस

[2] हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय अभ्यास 'समुद्र शक्ति-23' प्रारंभ किया है?

(a) श्रीलंका

(b) मलेशिया 

(c) इंडोनेशिया

(d) मालदीव

[3] हाल ही में Twitter का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है? 

(a) इवान विलियम्स

(b) पराग अग्रवाल

(c) कार्तिक बालगोपालन

(d) लिंडा याकारिनो

[4] हाल ही में किस यूरोपीय देश ने इच्छा मृत्यु को कानूनी मान्यता प्रदान की है?

(a) पुर्तगाल

(b) इटली

(c) जर्मनी 

(d) फ्रांस

[5] विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 कब मनाया गया है?

(a) 12 मई

(b) 13 मई

(c) 14 मई

(d) 15 मई

[6] हाल ही में सीबीआई के निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुधीर सक्सेना

(b) सुबोध कुमार जायसवाल

(c) प्रवीण सूद 

(d) पीजे थॉमस

[7] हाल ही में पहला सोसायटी गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- 2022 किसे प्रदान किया गया है?

(a) एस सोमनाथ 

(b) डॉ. के. सिवन

(c) प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर

(d) सलीम अली

[8] हाल ही में केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री ने किस बंदरगाह को टर्न- अराउंड-टाइम श्रेणी में 'सागर श्रेष्ठ सम्मान' प्रदान किया है?

(a) पारादीप पोर्ट

(b) कोच्चि बंदरगाह

(c) मोरमुगाओ पोर्ट

 (d) कामराज पोर्ट

[9] हाल ही में 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम कहाँ प्रारंभ हुआ है? 

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) बिहार

(c) उत्तराखंड

(d) पंजाब

[10] हाल ही में ताशकंद में आयोजित पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत पदक तालिका में कौनसे स्थान पर रहा है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Post a Comment

0 Comments