[1] पहला कैरल शील्ड्स पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है?
(a) तलिया लक्ष्मी कोल्लूरी
(b) फातिमा असगर
(c) सुजेट मेयर
(d) एलेक्सिस शैटकिन
[2] भारतीय सेना द्वारा हाल ही में 'बुलंद भारत' अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) लद्दाख
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
[3] हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए दावकी भूमि बंदरगाह का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
[4] हाल ही में 'प्रोजेक्ट संजय' किसने प्रारंभ किया है?
(a) कृषि मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय सेना
(d) शिक्षा मंत्रालय
[5] विश्व रेड क्रॉस दिवस 2023 कब मनाया गया है?
(a) 06 मई
(b) 07 मई
(c ) 08 मई
(d) 09 मई
[6] हाल ही में रक्षामंत्री ने पहले भारतीय वायुसेना हैरीटेज सेंटर का शुभारंभ कहाँ किया है?
(a) बेंगलुरू
(b) चंडीगढ़
(c) पणजी
(d) कोलकाता
[7]हाल ही में किसने 'विशेष' नामक एक खुदरा बैंकिंग पहल प्रारंभ की है?
(a) SBI
(b) ICICI
(c) HDFC
(d) BOB
[8] ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स- 2023 में 3 पदक जीतने वाली अंकिता श्रीवास्तव का संबंध किस राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
[9] हाल ही में भारतीय नौसेना के किस लैंडिंग शिप को 36 साल के बाद सेवामुक्त किया गया है?
(a) MV-ITT LION
(b) आईएनएस मगर
(c) एम.वी. MSS Galena
(d) इनमें से कोई नहीं
[10] मैड्रिड ओपन 2023 में पुरुष एकल वर्ग का विजेता कौन है?
(a) कार्लोस अल्कराज
(b) यान लेनार्ड स्ट्रफ
(c) के खाचानोव
(d) ए रुबलेव