Type Here to Get Search Results !

8 मई 2023 करंट अफेयर TOP 10 MCQ

[1] हाल ही में पीटर्सबर्ग जलवायु संवाद का आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया गया है?

(a) जर्मनीl

(b) संयुक्त अरब अमीरात

(c) ब्रिटेन

(d) a व b दोनों

[2] हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2023 किसने जारी की है?

(a) UNCTAD

(b) USCIRF

(c) WTO

(d) OECD

[3] हाल ही में कोलकाता बंदरगाह से पहली बार किस देश के लिए पहला मालवाहक जहाज 'एमवी आईटीटी लायन' भेजा गया है?

(a) थाईलैंड

(b) बांग्लादेश

(c) म्यांमार

(d) मलेशिया

[4] हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति के घरेलू नीति
सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(a) कमला हैरिस

(b) नीरा टंडन

(c) डॉ. विवेक मूर्ति

(d) वनिता गुप्ता

[5] हाल ही में नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में कौनसा पदक जीता है?

(a) रजत

(b) कांस्य

(c) स्वर्ण

(d) इनमे से कोई नहीं

[6] हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एकथा हार्बर' बंदरगाह का शिलान्यास कहाँ किया है?

(a) बांग्लादेश

(b) श्रीलंका

(c) मालदीव 

(d) म्यांमार

[7] हाल ही में MSME मंत्रालय द्वारा 'BizAmp' पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला आउटरीच प्रोग्राम कहाँ प्रारंभ किया है?

(a) त्रिपुरा

(b) असम

(c) सिक्किम

(d) नगालैंड

[8] हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'मशीन कैन सी 2023´ शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है?

(a) लंदन

(b) सियोल

(d) दुबई

[9] हाल ही में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 'मिशन परिवर्तन' कहाँ प्रारंभ किया गया है?

(a) बिहार

(b) छत्तीसगढ़

(c) ओडिशा

(d) त्रिपुरा

[10] हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने है ?

(a) बाबर आजम

(b) विराट कोहली

(c) बेन स्टॉक

(d) जोस बटलर

Post a Comment

0 Comments