[1] हाल ही में "स्टेट एंड ट्रेंड्स ऑफ़ कार्बन प्राइसिंग" रिपोर्ट किसने जारी की है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(c) विश्व बैंक
(d) विश्व वन्यजीव कोष
[2] हाल ही में USA ने किस कम्पनी की कोविड के उपचार की पहली एंटीवायरल पिल " पैक्सलोविड" को मंजूरी है?
(a) फाइजर
(b) सीरम इंस्टीट्यूट
(c) जायडस केडिला
(d) भारत बायोटेक
[3] हाल ही में कौनसा देश मादक पेय पदार्थों पर स्वास्थ्य चेतावनी लेबलिंग को अनिवार्य करने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(a) इटली
(b) आयरलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) कनाडा
[4] हाल ही में 2000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल 'खैबर' का सफल परीक्षण किसने किया है?
(a) तुर्किए
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) ओमान
[5] हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे गीत का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीत ने स्थापित किया है?
(a) सुंदरकांड
(b) हनुमान चालीसा
(c) शिव तांडव स्त्रोत
(d) श्री रामचरितमानस
[6] हाल ही में भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमांड ने 'सुदर्शन शक्ति अभ्यास 2023' का आयोजन कहाँ किया है?
(a) गोवा
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
[7] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किसकी जयंती पर करेंगे?
(a) वीर सावरकर
(b) महात्मा गांधी
(c) सरदार पटेल
(d) डॉ भीमराव अंबेडकर
[8] हाल ही में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 'समर्थ अभियान' कहाँ प्रारंभ किया है?
(a) इंदौर
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) पटना
[9] CBDC का उपयोग करने वाला देश का पहला नगर निगम कौनसा है?
(a) बेंगलुरू
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) पटना
[10] हाल ही में माउंट एवरेस्ट को 28वीं बार फतह करने का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) हरि बुद्ध मगर
(b) पसांग शेरपा
(c) तेनजिंग नोर्गे
(d) कामी रीता शेरपा