Type Here to Get Search Results !

24 मई 2023 करंट अफेयर TOP 10 MCQ

[1] हाल ही में क्वाड शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
[2] विश्व एथलेटिक्स भाला फेंक रैंकिंग- 2023 में पहला स्थान किस एथलीट को प्रदान किया गया है?
 (a) एंडरसन पीटर्स
(b) नीरज चोपड़ा
(c) जैकब वडलेज्च
(d) जूलियन वेबर
[3] अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन के 44वें कोपोल्को सम्मेलन-2023 का मेजबान देश कौनसा है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) ब्रिटेन
 (c) भारत
(d) जापान
[4] हाल ही में हरि बुधमागर जो कृत्रिम पैरों से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाले पहले व्यक्ति बने है, इनका संबंध किस देश से है? 
(a) मंगोलिया
(b) थाईलैंड
(c) भारत 
(d) नेपाल
[5] हाल ही में फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग- 2023 में किस भारतीय प्रबंधन संस्थान को रैंक प्रदान की गई है?
(a) IIM अहमदाबाद
(b) IIM बेंगलुरू
 (c) IIM कोझिकोड
(d) उपर्युक्त सभी
[6] भारत-इजरायल की साझेदारी में 'भारत- इजरायल जल प्रौद्योगिकी केंद्र' कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) आईआईटी खड़गपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मद्रास
 (d) आईआईटी मुंबई
[7] हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के कार्यान्वयन में छात्रों को शामिल करने के लिए "एनईपी सारथी" योजना किसने प्रारंभ की है?
(a) नीति आयोग
 (b) शिक्षा मंत्रालय
(c) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद
(d) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
[8] हाल ही में विशेष बच्चों के लिए 'निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना' कहाँ प्रारंभ की गई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु 
[9] हाल ही में किस राज्य ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में 2-2 'लव-कुश वाटिका' बनाने की घोषणा की है?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
[10] हाल ही में 'हमार सुघर लायका अभियान' का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
(a) असम
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़


x