(a) कुश्ती
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) तीरंदाजी
[2] हाल ही में एप्पल ने iPhone 15 के विनिर्माण के लिए पहली बार किस स्थानीय भारतीय कंपनी से समझौता किया है?
(a) टाटा समूह (b) रिलायंस समूह
(c) अदानी समूह। (d) महेंद्रा समूह
[3] हाल ही में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को के लिए UTSAH पोर्टल और POP पोर्टल बढ़ावा देने किसने लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षणपरिषद हाल ही में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल- 2023 में किस भारतीय फिल्म को 'बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड' दिया गया है?
(a) गंगूबाई काठियावाड़ी
(b) भगवान भरोसे
(c) आरआरआर
(d) ब्रह्मास्त्र
[5] 'द गोल्डन इयर्स' पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) रस्किन बॉन्ड
(b) डॉ. मनोज कुमार
(c) वरुण गांधी
(d) केके शैलजा
[6] हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मनोज सोनी
(b) भावेश गुप्ता
(d) प्रवीण सूद
(c) रवनीत कौर
[7] हाल ही में केंद्र सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए कौनसा पोर्टल प्रारंभ किया है?
(a) मेरा मित्र पोर्टल। (b) मार्ग पोर्टल
(c) संचार साथी (d) संभव पोर्टल पोर्टल
[8] हाल ही में दिवंगत हुए डोएल बुंसन का संबंध किस खेल से था?
(a) तैराकी
(b) शूटिंग
(c) बॉलीबाल
(d) पोकर
[9] हाल ही में मनरेगा श्रमिकों के लिए कल्याण कोष गठित करने वाला पहला भारतीय राज्य कौनसा है ?
(a) ओडिशा। (b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र (d) केरल
[10] हाल ही में चिट फंड कारोबार का बेहतर नियमन सुनिश्चित करने के लिए 'ई-चिट्स ऐप' किसने लॉन्च किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) कर्नाटक