Type Here to Get Search Results !

10 most important current affairs/ 28 April 2023

 [1] हाल ही में अमरीका ने किस देश के साथ ऐतिहासिक परमाणु रक्षा समझौता 'वाशिंगटन घोषणा पत्र' पर हस्ताक्षर किए है?

(a) भारत

(b) जापान

(c) यूक्रेन

(d) दक्षिण कोरिया

[2] हाल ही में 64 साल बाद किसे व्यक्तिगत रूप से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला है?

(a) दलाई लामा

(b) पोप फ्रांसिस

(c) किम जॉन्ग उन

(d) बाबा रामदेव

[3] वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी ( GETEX 2023) का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) लंदन

(b) नई दिल्ली

(C) दुबई

(d) टोक्यो

[7] हाल ही में भारत सरकार ने किस सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्रदान किया है?

(a) ग्रामीण विद्युतीकरण CLA

(b) रेल विकास निगम लिमिटेड

(c) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन

(d) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

[8] हाल ही में किस भारतीय संस्थान के शून्य दल ने अमरीका में आयोजित ‘सोलर डिकैथलॉन प्रतियोगिता’ में दूसरा स्थान प्राप्त किया है?

(a) आईआईटी बॉम्बे

(b) आईआईटी खड़कपुर

(c) आईआईटी दिल्ली

(d) आईआईटी मद्रास

[6]हाल ही में पीएम मोदी ने भारत के पहले डिजिटल साइंस पार्क का शिलान्यास कहाँ किया है?

(a) गोवा

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) उत्तराखंड

[7] अमेरिका के ‘ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2023’ में CSR श्रेणी में किस भारतीय संस्थान को ‘ग्लोबल गोल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) IOC

(b) SAIL

(c) ONGC

(d) PGCIL

(8) हाल ही में Nasscom ने चेयरपर्सन पद पर किसे नियुक्त किया नया है?

(a) पंकज सिंह

(b) कृष्णन रामानुजम

(c) अनंत माहेश्वरी

(d) राजेश नांबियार

[9]केरल में खेले गए तीसरे हीरो सुपर कप 2023 की विजेता टीम कौनसी है?

 (a) बेंगलुरू एफसी

 (b)गोवा एफसी

 (c)ओडिशा एफसी

 (d) केरल ब्लास्टर्स

[10] हाल ही में किस देश के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड का नाम बदलकर

‘सचिन तेंदुलकर स्टैंड’ किया गया है?

(a) संयुक्त अरब अमीरात

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) न्यूजीलेन्ड

(d) बांग्लादेश




Post a Comment

0 Comments